Test Exam class 10th Science date 19/07/2025

Ramesh Sir
0

 




1. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक अधिक है? 

(A) हवा 

 (B) हीरा 

 (C) शीशा 

 (D) जल


2. अवतल दर्पण की फोकस-दूरी होती है –

(A) ऋणात्मक

 (B) धनात्मक

 (C) शून्य 

(D) कभी ऋणात्मक, कभी धनात्मक


3. किसी लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है?

(A) 1 

 (B) 2 

 (C) 3 

 (D) 4


4. दाढ़ी बनाने में कौन-सा दर्पण उपयुक्त होता है? 

(A) उत्तल 

(B) अवतल

(C) समतल 

(D) इनमें से कोई नहीं


5. प्रतिरोध का मान बढ़ाने के लिए प्रतिरोधकों को जोड़ा जाना चाहिए –

(A) समांतर क्रम में 

(B) श्रेणीक्रम में

(C) A तथा B में 

(D) इनमें से कोई नहीं


6. विद्युत चुंबक बनाने के लिए प्रायः जिस छड़ का उपयोग होता है, वह है –

(A) ताँबा 

(B) नरम लोहा

(C) इस्पात

(D) इनमें कोई नहीं


7. वर्ण–विक्षेपण असंभव है –

(A) काँच में 

 (B) निर्वात में 

(C) जल में 

 (D) फाइबर में


8. वायु में रखा एक काँच का प्रिज्म आपतित किरण को मोड़ देता है –

(A) ऊपर 

 (B) नीचे

(C) आधार से दूर 

 (D) आधार की ओर


9. 2Zn + O₂ → 2ZnO किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) अपघटन 

 (B) विस्थापन

(C) अवक्षेपण 

 (D) उपचयन


10. खाने वाला सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है? 

(A) NaHCO₃ 

 (B) NH₄Cl

(C) Na₂CO₃ 

 (D) इनमें से कोई नहीं


11. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है –

(A) ताँबा 

(B) पारा 

(C) सोडियम 

 (D) लोहा


12. पीतल किसका मिश्रधातु है?

(A) ताँबा और टिन 

 (B) ताँबा और जस्ता

(C) जस्ता और टिन

 (D) ताँबा और लोहा


13. कार्बन के किस अपररूप का उपयोग विद्युत-चालक के रूप में होता है?

(A) हीरा 

 (B) कोयला 

(C) ग्रेफाइट

 (D) फुलरीन


14. लैक्टिक अम्ल शरीर में किस समय बनता है?

 (A) सोते समय 

 (B) व्यायाम करते समय

(C) भोजन करते समय

(D) आराम करते समय


15. अमीबा में गैसों का आदान-प्रदान किसके द्वारा होता है?

(A) श्वसन अंग 

 (B) कोशिका झिल्ली

(C) पाइपिका 

 (D) अविकेंद्र


16. मनुष्य में कौन-सा एंजाइम स्टार्च को तोड़ता है?

(A) पेप्सिन

 (B) ट्रिप्सिन

(C) अमाइलेज 

 (D) लाइपेस


17. मानव नेत्र का चित्र किस प्रकार का होता है?

(A) वास्तविक व उल्टा 

(B) काल्पनिक व सीधा

(C) वास्तविक व सीधा

(D) काल्पनिक व उलटा


18. मानव नेत्र का शक्ति मान सामान्यतः कितना होता है?

(A) 1D

 (B) 5D 

(C) 100D

 (D) 60D


19. मस्तिष्क की कार्यात्मक इकाई कहलाती 

(A) न्यूरॉन

(B) शिरा

 (C) धमनियाँ

 (D) नाड़ी


20. हृदय मनुष्य में किस प्रकार का अंग है?

(A) पाचन अंग

 (B) श्वसन अंग

(C) संचारण अंग

(D) उत्सर्जन अंग


21. मनुष्य के रक्त में हीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य है –

(A) पाचन में सहायता

(B) ऑक्सीजन का वहन

(C) ऊर्जा निर्माण

(D) जल संतुलन बनाए रखना


22. मनुष्य में लाल रक्त कोशिकाएँ बनती हैं –

(A) यकृत में

 (B) मस्तिष्क में

(C) अस्थि मज्जा में 

 (D) तिल्ली में


23. वृक्क किस अंग से संबंधित है?

(A) संचारण

 (B) उत्सर्जन 

(C) पाचन

 (D) प्रजनन


24. पादपों में जल का परिवहन होता है –

(A) फ्लोएम द्वारा 

 (B) फलों द्वारा

(C) जाइलम द्वारा 

(D) वाष्पन द्वारा


25. मनुष्य में मूत्र का निर्माण होता है –

(A) मूत्राशय में (B) मूत्रवाहिनी में

(C) वृक्क में (D) लघु आंत्र में


26. मानव मस्तिष्क को सुरक्षा प्रदान करता है 

(A) कशेरुका (B) पसली 

(C) कपाल (D) त्वचा


 27. वे तत्व जिनके बाहरी शेल पूर्ण भरे होते हैं, कहलाते हैं –

(A) संक्रमण तत्व (B) हैलोजन्स

(C) क्षारीय मृदा धातु (D) उत्कृष्ट गैसें


28. खड़िया (चॉक) का रासायनिक सूत्र है –

(A) Ca(HCO₃)₂ (B) CaOCl

(C) CaCl₂ (D) CaCO₃


29. निम्नांकित में कौन सबसे अधिक अम्लीय ऑक्साइड है?

(A) SO₂ 

(B) CaO 

(C) Na₂O

 (D) MgO


30. ‘धोबिया सोडा’ का रासायनिक सूत्र क्या है?

(A) Na₂CO₃·10H₂O (B) NaHCO₃

(C) CaCO₃ (D) Ca(OH)₂


31. ‘अम्लराज’ में सान्द्र HNO₃ और सान्द्र HCl का अनुपात होता है –

(A) 1 : 3 

 (B) 3 : 1

(C) 2 : 2

 (D) 2 : 3


32. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते हैं –

(A) उत्पाद (B) अभिकारक

(C) ऑक्सीकारक (D) अवकारक


33. जल का रासायनिक सूत्र है –

(A) H₂O₂ (B) H₂O (C) HO (D) H₃O


34. श्वसन में ऊर्जा उत्पन्न होती है –

(A) CO₂ से (B) H₂O से

(C) ग्लूकोज से (D) O₂ से


35. पौधों में जल का परिवहन किस ऊतक द्वारा होता है?

(A) फ्लोएम (B) पारेनकाइमा

(C) जाइलम (D) कोलेनकाइमा


36. मनुष्य में ऑक्सीजन का वहन किसके द्वारा होता है?

(A) हीमोग्लोबिन (B) लसीका

(C) रक्त प्लाज्मा (D) श्वसन अंग


37. वृक्क किस तंत्र का भाग है?

(A) पाचन तंत्र (B) उत्सर्जन तंत्र

(C) संचारण तंत्र (D) श्वसन तंत्र


38. मानव में नियंत्रण और समन्वय का कार्य कौन करता है?

(A) रीढ़ की हड्डी (B) मस्तिष्क 

(C) हृदय (D) वृक्क


39. मनुष्य की आँख में प्रतिबिंब बनता है –

(A) रेटिना पर (B) पुतली पर

(C) कोर्निया पर (D) लेंस पर


40. आँख का कौन-सा भाग प्रकाश को अपवर्तित करता है?

(A) पुतली 

 (B) दृष्टिपटल

(C) कोर्निया 

 (D) पलक



41. प्रकाश का अपवर्तन होता है –

(A) एक ही माध्यम से गुजरने पर

(B) परावर्तन के कारण

(C) दो माध्यमों की सीमा पर

(D) जब प्रकाश अवशोषित हो


42. उत्तल लेंस की फोकस दूरी होती है –

(A) धनात्मक 

 (B) ऋणात्मक

(C) शून्य 

 (D) अनंत


43. अवतल दर्पण द्वारा बनने वाला प्रतिबिंब हो सकता है –

(A) केवल वास्तविक

(B) केवल आभासी

(C) वास्तविक या आभासी दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


44. मनुष्य की आँख में वस्तु का प्रतिबिंब बनता है –

(A) सीधा और बड़ा

(B) उल्टा और छोटा

(C) सीधा और छोटा

(D) उल्टा और वास्तविक


45. वर्ण विक्षेपण होता है –

(A) उत्तल लेंस द्वारा।

(B) अवतल लेंस द्वारा

(C) प्रिज्म द्वारा। 

 (D) समतल दर्पण द्वारा


46. बिजली का बल्ब किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) ऊष्मीय प्रभाव

 (B) रासायनिक प्रभाव

(C) चुम्बकीय प्रभाव

 (D) प्रकाशीय प्रभाव


47. आहार नाल का सबसे लंबा भाग है –

(A) ग्रसनी 

 (B) छोटी आंत 

(C) आमाशय

 (D) ग्रास नली


48. मनुष्य में पाचन क्रिया का आरंभ कहाँ से होता है?

(A) ग्रसनी से

 (B) मुखगुहा से 

(C) आमाशय से

 (D) छोटी आंत से


49. पौधों में श्वसन क्रिया के अंतर्गत ATP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है?**

(A) 30.5 kJ/mol 

 (B) 305 kJ/mol

(C) 3.5 kJ/mol। 

 (D) इनमें से कोई नहीं


50. इथाइल ऐल्कोहॉल किस प्रकार के श्वसन से बनता है?

(A) वायवीय

 (B) अवायवीय

(C) A एवम B दोनो 

(D) इनमें से कोई नही





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)