Test Exam class 10th Hindi date 27/07/2025

Ramesh Sir
0

 



 1. बाबा साहब अम्बेडकर सम्पूर्ण वाङ्मय भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय द्वारा कितने खंडों में प्रकाशित हुआ है?

(A) 18 खंडों में 

 (B) 19 खंडों में 

 (C) 20 खंडों में

 (D) 21 खंडों में


 2. बुद्ध, कबीर और ज्योतिबा फुले किसके चिंतन व रचनात्मकता के प्रेरक व्यक्ति रहे हैं?

(A) भीमराव अंबेडकर के 

 (B) नलिन विलोचन शर्मा के 

(C) अशोक वाजपेयी के 

 (D) अमरकांत के


 3. 'काम तो काजू बाबू का ही मालूम पड़ता है, इधर ही खेल रहे थे'- यह किसने कहा?

(A) आलो ने

 (B) शोफर ने 

 (C) मुखर्जी साहब ने 

 (D) रजनी ने


 4. किसने लपक कर मदन को हाथों से उठा लिया?

(A) सेन साहब ने 

 (B) सेन साहब की पत्नी ने

(C) गिरधर ने 

 (D) गिरधर की पत्नी ने


 5. मदन पड़ोसियों के आवारागर्द छोकरों के साथ क्या कर रहा था?

(A) कबड्डी खेल रहा था

 (B) गुल्ली-डंडा खेल रहा था

(C) छुपन-छुपी खेल रहा था 

 (D) लट्टू नचा रहा था


 6. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था?

(A) 4 जनवरी 1825 ई० 

 (B) 6 दिसंबर 1823 ई०

(C) 2 दिसंबर 1824 ई० 

 (D) 7 जनवरी 1826 ई०


 7. हितोपदेश का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया?

(A) महात्मा गाँधी ने 

 (B) गुणाकर मुले ने 

(C) मैक्समूलर ने 

 (D) यतीन्द्र मिश्र ने


 8. मैक्समूलर के अनुसार उनके यहाँ प्रचलित कहावतों और दंतकथाओं का प्रमुख स्रोत किसे माना जाने लगा है?

(A) जैन धर्म को

 (B) सिख धर्म को 

(C) पारसी धर्म को

 (D) बौद्ध धर्म को


 9. दैवत विज्ञान का अर्थ क्या है?

(A) देव विज्ञान 

 (B) प्राचीन मानव 

 (C) नीति कथा

 (D) विधि शास्त्र


 10. 'चारुचंद्रलेख' किनकी रचना है?

(A) भीमराव अंबेडकर 

 (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) बिरजू महाराज 

 (D) रामविलास शर्मा


 11. गौड़ देश के लोग कैसा नाखून रखना पसंद करते थे?

(A) छोटे-छोटे 

 (B) टेढ़े-मेढ़े 

 (C) बड़े-बड़े 

 (D) इनमें से कोई नहीं


 12. "आदमी के नाखून क्यों बढ़ते हैं?" - लेखक से यह किसने पूछा?

(A) लेखक की बहन ने 

 (B) लेखक के पुत्र ने

(C) लेखक के दोस्त ने 

 (D) लेखक की छोटी लड़की ने


 13. "पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता।" - यह किस शीर्षक पाठ की पंक्ति है?

(A) विष के दाँत 

 (B) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(C) नागरी लिपि 

 (D) शिक्षा और संस्कृति


 14. नागरी लिपि शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है?

(A) अक्षर कथा से 

 (B) इतिहास और संस्कृति से

(C) भारतीय लिपियों की कहानी से 

 (D) सौर मंडल से


 15. कोंकण के शिलाहार, मान्यखेट के राष्ट्रकूट, देवगिरि के यादव तथा विजयनगर के शासकों के लेख किस लिपि में हैं?

(A) खरोष्ठी लिपि में

 (B) कलिंग लिपि मे  

 (C) कोंकणी लिपि में

 (D) नदिनागरी लिपि में


 16. दंतिदुर्ग के बाद राष्ट्रकूटों की गद्दी पर कौन बैठा?

(A) कृष्ण (प्रथम) 

 (B) अमोघवर्ष 

 (C) कक्क (द्वितीय)

 (D) खोट्टिम अमोघवर्ष


 17. किसके गले में स्काउटों की तरह एक रूमाल बँधा था?

(A) लेखक के

 (B) बहादुर के 

 (C) निर्मला के भाई के

 (D) कोई नहीं


 18. 'सुखजीवी' नामक उपन्यास किसने लिखा है?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी ने

 (B) भीमराव अंबेडकर ने

(C) अमरकांत ने 

 (D) रामविलास शर्मा ने


 19. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था?

(A) बाढ़ से

 (B) घरेलू झगड़े में 

 (C) भूकम्प से

 (D) युद्ध में


 20. 'हिदायत' शब्द का अर्थ क्या है?

(A) चेतावनी

 (B) शिष्टाचार

 (C) जिम्मेदारी 

 (D) निवेदन


 21. प्रगतिशील आलोचना किन्हीं अमूर्त सिद्धांतों का संकलन नहीं है, वह साहित्य की परम्परा का क्या है?

(A) निंदा

 (B) मूर्त ज्ञान

 (C) विवाद 

 (D) इनमें से कोई नहीं


 22. रोन नदी के दूसरी ओर आविन्यों का एक और हिस्सा है जो लगभग स्वतंत्र है, उसका नाम क्या है?

(A) द मादामोएजेल द आविन्यो

 (B) ला शत्रूज 

 (C) विलनव्व ल आविन्यों

 (D) इनमें नहीं


 23. 'शाहनेय' शब्द का अर्थ क्या है?

(A) प्रभाती

 (B) भैरवी 

 (C) सुलतानी

 (D) सुषिर वाद्यों में शाह


 24. लेखक श्रीनिवास किस साहित्य के प्रतिष्ठित रचनाकारों में से एक हैं?

(A) कन्नड़ 

 (B) भोजपुरी

 (C) उड़िया

 (D) गुजराती


 25. साहित्य अकादमी ने लेखक श्रीनिवास के कहानी संकलन "सण्णा कथेगुलु" को किस वर्ष पुरस्कृत किया?

(A) 1967 ई० 

 (B) 1968 ई०

 (C) 1969 ई०

 (D) 1970 ई०


 26. "तुम्हारा क्या है माँ, तुम्हारे पास गाय-बैल है, पैसा है, तुम्हें क्या मैं पाल सकता हूँ?"-यह किसने कहा?

(A) मंगम्मा

 (B) मंगम्मा की बेटी 

 (C) मंगम्मा का बेटा

 (D) रंगप्पा


 27. किस लेखक के कथा साहित्य में उड़ीसा का जीवन गहरी आंतरिकता के साथ प्रकट हुआ है?

(A) ईश्वर पेटलीकर 

 (B) सुजाता 

 (C) साँवर दइया 

 (D) सातकौड़ी होता


 28. लक्ष्मी किसके घर में काम करती थी?

(A) तहसीलदार के घर में

 (B) मुखिया के घर में

(C) सरपंच के घर में 

 (D) इनमें से कोई नहीं


 29. ढहते विश्वास कहानी में लक्ष्मी के पड़ोस का पढ़ाकू लड़का कौन था?

(A) अच्युत 

 (B) गुणनिधि

 (C) केशव 

 (D) श्याम


 30. 'माँ' शीर्षक पाठ के लेखक का नाम क्या है?

(A) सुजाता 

 (B) सातकोड़ी होता 

 (C) ईश्वर पेटलीकर 

 (D) श्रीनिवास


 31. माँ जी, लोगों को 'अस्पताल' के लिए किसकी उपमा देती थीं?

(A) घर की 

 (B) झोपड़ी की 

 (C) गौशाला की 

(D) कैदखाने की


 32. पम्पाति के चारों ओर खड़े डॉक्टरों ने बारी-बारी से आकर किसकी सहायता से उसकी आँखों के भीतरी भाग का परीक्षण किया?

(A) ऑप्थल्मोस्कोप से 

 (B) स्टेथोस्कोप से 

 (C) प्रोटोस्कोप से 

(D) इण्डोस्कोप से


 33. 'अरे, अपनी अमीरी दिखाने के लिए रसमलाई भेजी है क्या?' यह किसने कहा?

(A) बिज्जू की पत्नी पुष्पा ने 

 (B) नारायण की पत्नी भँवरी ने

(C) कैलास की पत्नी राधा ने 

D) इनमें से कोई नहीं


 34. 'राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा' शीर्षक कविता के रचनाकार का नाम क्या है?

(A) रसखान 

(.B) घनानंद 

 (C) गुरु नानक

 (D) प्रेमघन


 35. 'अइनि' शब्द का अर्थ क्या है?

(A) दीवार 

 (B) चबूतरा 

 (C) गृह

 (D) छत


 36. वानी कब विष के समान हो जाती है?

(A) निंदा-स्तुति के बिना 

 (B) क्रिया के बिना

(C) राम-नाम के बिना 

 (D) इनमें से कोई नहीं


 37. 'मो मन मानिक लै गयो चितै चोर नंद नंद।' - यह पंक्ति किस कविता से उद्धृत है?

(A) प्रेम-अयनि श्री राधिका 

 (B) स्वदेशी

 (C) हिरोशिमा 

 (D) भारतमाता


 38. स्वदेशी शीर्षक कविता के कवि का नाम क्या है?

(A) सुमित्रानंदन पंत 

 (B) वीरेंद्र डंगवाल

(C) बदरीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' 

 (D) जीवनानंद दास


 39. निम्न में से कौन-सी रचना बदरीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' की है?

(A) भारतमाता 

 (B) लौटकर आऊँगा फिर 

(C) एक वृक्ष की हत्या

 (D) जीर्ण जनपद


 40. 'स्वदेशी' कविता किससे संकलित है?

(A) जीर्ण जनपद से 

(B) 'हारे को हरिनाम' से 

(C) 'प्रेमघन सर्वस्व' से 

(D) 'परशुराम की प्रतीक्षा' से


 41. सुमित्रानंदन पंत उत्तरांचल के किस जिले के रहने वाले थे?

(A) बागेश्वर 

 (B) अल्मोड़ा 

 (C) चमोली 

 (D) देहरादून


 42. 'भारतमाता' शीर्षक कविता किस काव्यकृति से ली गयी है?

(A) पल्लव 

(B) वीणा 

(C) ग्राम्या 

(D) ग्रंथि


 43. कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) प्रणभंग 

(B) रेणुका 

(C) हुंकार 

(D) उर्वशी


 44. "देवता कहीं सड़कों पर गिट्टी तोड़ रहे, देवता मिलेंगे खेतों में खलिहानों में।" - यह पंक्ति किस कविता से ली गई है?

(A) हिरोशिमा 

(B) जनतंत्र का जन्म 

(C) एक वृक्ष की हत्या 

(D) अक्षर-ज्ञान


 45. निम्नलिखित में सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' की कविता कौन है?

(A) लौटकर आऊँगा फिर 

 (B) जनतंत्र का जन्म 

 (C) मेरे बिना तुम प्रभु 

 (D) हिरोशिमा


 46. कुँवर नारायण रचित 'इन दिनों' साहित्य की कौन विधा है?

(A) साक्षत्कार 

(B) कहानी-संग्रह 

(C) काव्य-संग्रह 

(D) समीक्षा


 47. मेरी नींद के दौरान कुछ इंच बढ़ गए पेड़ - यह पंक्ति किस कविता की है?

(A) स्वदेशी 

(B) हमारी नींद 

(C) हिरोशिमा 

(D) जनतंत्र का जन्म


 48. कवयित्री अनामिका के पिता का क्या नाम था?

(A) श्यामनंदन किशोर

 (B) विष्णु भारद्वाज 

(C) भरत किशोर 

(D) रविशंकर किशोर


 49. 'अनुष्टुप' किनकी रचना है?

(A) प्रेमघन 

(B) सुमित्रानंदन पंत 

(C) अनामिका 

(D) गुरुनानक


 50. अक्षर-ज्ञान' शीर्षक कविता में बेटा 'ड' के 'ङ' को क्या समझता है?

(A) बहन

 (B) बेटी

 (C) माँ

 (D) दादी


 51. जरा पालक साहित्य की कौन विधा है?

(A) कहानी 

(B) उपन्यास 

(C) काव्य

 (D) निबंध


 52. 'मेरे बिना तुम प्रभु' शीर्षक कविता किस कविता संकलन से ली गई है?

(A) देशांतर 

(B) लाइफ एण्ड सांग्स

 (C) एडवेंट 

(D) इनमें से कोई नहीं


 53. "जब मेरा अस्तित्व न रहेगा, प्रभु तब तुम क्या करोगे?"- यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से ली गई है?

(A) एक वृक्ष की हत्या

 (B) लौटकर आऊँगा फिर

 (C) मेरे बिना तुम प्रभु 

(D) हमारी नींद


 54. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ था?

(A) 1 नवंबर 1840 ई०

 (B) 2 जून 1875 ई०

 (C) 1 दिसंबर 1874 ई० 

(D) 4 दिसंबर 1875 ई०


 55. रेनर मारिया रिल्के की माता का नाम क्या था?

(A) सोफिया

 (B) जिनिया

 (C) राबिया 

(D) चिमिया


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)